Trending Now







बीकानेर,बीकानेर इतिहास की बात करें तो हमेशा यही पढ़ाया गया कि बीकानेर रियासत की स्थापना 1486 के बाद हुई। पर इस इतिहास को क्यूँ नहीं बताया गया कि 1486 से पहले गोदारा पर जाट और उनके पूर्वजों का शासन था, गूगल और इतिहास की किताबों को अगर इस विषय पर टटोला जाए तो साफ स्पष्टीकरण दिखाई देता है कि बीकानेर क्षेत्र पर गोदारा जाटों का शासन था तथा अंत में पांडु गोदारा ने शासन किया था। जाट युवाओं द्वारा इस मुद्दे को दमदारी से उठाया जा रहा है। तथा इतिहासकारों पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने साजिश के तहत इस इतिहास को छिपाया गया और हमेशा 1486 के बाद का इतिहास ही बीकानेर का पढ़ाया गया। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चाएं हैं कि आखिर ऐसा क्यूँ किया गया। पांडु गोदारा और उनके शासन काल तथा उनके पूर्वजों को इतिहास से गायब क्यूँ कर दिया गया। इस मुद्दे को लेकर जाट समाज के युवा लगातार ट्विटर स्पेस के माध्यम से मीटिंग कर मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के विचार से खूब प्रयास कर रहे हैं।

Author