Trending Now




चूरू,  आधुनिक भारत के निर्माता देश के प्रथम प्रधानमन्त्री भारत के बच्चो के चाचा पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर आथुना मोहल्ला काँग्रेस कार्यालय में पुण्यतिथि पर श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया गया।इस अवसर पर कांग्रेस नेता ने कहा कि पंडित नेहरू जब प्रधानमन्त्री के पद पर बैठे थे उस वक्त देश में सुई का निर्माण भी नही होता था पंडित नेहरू ने आत्मनिर्भर बनाने की नींव रखी तथा औधोगिक विकास, हरित क्रांति, सहकारिता एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए दनादन ईकाईयों को सरकारी एवं उद्यमियों के सहयोग से स्थापना करने का बीड़ा उठाया चौहान ने कहा कि आज भारत का जो स्वरूप दिखाई दे रहा है उसकी पृष्ठ भूमि में पंडित नेहरू का ही योगदान रहा है।इस अवसर पर देहात युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मुखराम पुनिया, कांग्रेस नेता जमील चौहान, जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पुर अध्यक्ष हाजी निजामुद्दीन खान, इक़बाल रुकनखानी, जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपिका सोंनी ,दिलीप सिंधी ,आबिद मोयल, मुबारक भाटी, सिराज जोईया ,काज़ी अब्बास ,सुरेश भाटी , मंगतुराम बागड़ा, युवा नेता पीयूष सैनी, आदि ने नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पितकर श्रद्धान्जली दी।

Author