
बीकानेर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 16 विभागों के अधिकारियों द्वारा आमजन के वर्षों से लंबित कार्य सम्पादित हुए।
जिले में इन शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा सीमाज्ञान के 3 हजार 15, पत्थरगढ़ी के 45, लंबित कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार करने के 67 प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत दी गई। वहीं स्वतः नामांतरण से शेष रहे 1 हजार 704, राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा (2) से शेष 112 तथा उक्त के अतिरिक्त शेष रहे सभी में से 2 हजार 725 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसी प्रकार रास्ते से जुड़े 808, आपसी सहमति से विभाजन के 1109 तथा बजट घोषणा में भूमि आवंटन के 16 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1 हजार 820 चयनित बीपीएल परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन किया गया। योजना के द्वितीय चरण के लिए 1 हजार 715 परिवारों का सर्वे किया गया। वहीं 364 परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया। स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत 1 हजार 203, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 2 हजार 247, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 914, आवासीय भूमि पट्टे के लिए 519, गैस कनेक्शन के लिए 112, बिजली कनेक्शन के लिए 114, नल कनेक्शन के लिए 85, आयुष्मान आरोग्य योजना के लिए 176 और खाद्य सुरक्षा के लिए 1069 आवेदन प्राप्त किए गए। वहीं हरियालो राजस्थान के तहत मनरेगा के तहत पौधारोपण के लिए 34 हजार 188 गड्डे तैयार करवाए गए हैं।
पंचायती राज विभाग द्वारा इस दौरान 1 लाख 18 हजार 534 पौधे लगाए गए। इसी प्रकार 632 लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड जारी तथा 444 का वितरण किया गया। पीएमकेएसवाई के तहत 63, मनरेगा के तहत 1 हजार 562, 15 एफएफसी के 780 तथा एसएफसी-6 के तहत 786 कार्य पूर्ण करवाए गए हैं। अटल ज्ञान केन्द्र निर्माण के 66 कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई। इस दौरान कुल 61 कार्य भी स्वीकृत हुए। कुल 19 निविदाएं जारी की गई तथा 14 अटल प्रेरकों का चयन किया गया। इस दौरान एमजेएसए 2.1 के तहत 835 कार्य पूर्ण हुए तथा 2.2 के तहत 249 कार्य स्वीकृत किए गए। अभियान के तहत 8 जुलाई तक वन विभाग द्वारा बीकानेर में 3 लाख 2 हजार 403 से अधिक पौधे वितरित तथा 1 लाख 10 हजार 391 पौधे लगाए गए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 2 हजार 969 लंबित आवेदनों का निस्तारण किया गया। इस योजना में 18 हजार 771 नवीन पात्र परिवारों की आधार सीडिंग व 21 हजार 520 पात्र सदस्यों की ई-केवाईसी की गई। कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा मृदा के 6 हजार 622 नमूने संग्रहित किए गए। पांच हजार 13 कार्ड वितरित किए गए। सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 765 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किए तथा 725 कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इस दौरान 5 हजार 692 पेंशनर्स का सत्यापन कर पेंशन चालू की गई।
शिक्षा विभाग द्वारा जिले के 3 हजार 971 विद्यालयों में शौचालयों की सफाई तथा 196 शौचालयों की मरम्मत की गई। इसी प्रकार 169 विद्यालयों में अनुपयोगी एवं जर्जर सामग्री का निस्तारण किया गया। जिले के 1 हजार 783 विद्यालयों में प्रवेशोत्सव आयोजित किया गया। वहीं 40 स्कूलों में नए संकाय प्रारम्भ किए गए तथा 76 विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 128 नए जल कनेक्शन तथा 28 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। 363 जलाशयों की साफ-सफाई की गई। विभाग द्वारा ग्रीष्मकाल में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 392 कार्यों का आकस्मिक सत्यापन किया गया। 1 हजार 170 स्थानों पर लीकेज मरम्मत तथा अंतिम छोर तक जल दवाब की समस्या के समाधान से जुड़े 576 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जल संसाधन विभाग द्वारा नहरी क्षेत्र में बाराबंदी से संबंधित 135 प्रकरणों की सुनवाई और 115 का निस्तारण किया गया। खाल/आड़ के 48 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वहीं 2 हजार 14 मीटर क्षेत्र में नहरों के पटरों की सफाई एवं मरम्मत का कार्य किया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएमजेएवाई योजनान्तर्गत 3 हजार 689 लाभान्वितों की ईकेवाईसी व 5 हजार 402 को कार्ड वितरित किए गए। पीएमवीवीवाई योजनान्तर्गत 1 हजार 521 पात्र व्यक्तियों को पंजीकृत किया गया। टीबी रोग की पहचान के लिए 24 हजार 787 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की व 411 रोगियों को निक्षय पोषण किट का वितरण किया गया। साथ ही 2 हजार 796 गर्भवती महिलाओं की आरसीएच-एएनसी की जांच व 2 हजार 814 बच्चों का आरसीएच टीकाकरण किया गया।
विद्युत विभाग द्वारा बिजली के झूलते तारों के 579, विद्युत पोल सही करने के 381 तथा तारों के संपर्क में आने वाले झाड़ियां की छंटाई के 758 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 22 हजार 480 बड़े रोगी पशु व 1 लाख 41 हजार 111 छोटे रोगी पशुओं की जांच की गई। लंपी रोग व गलघोंटू, लंगड़ा बुखार जैसी बीमारियों के लिए कुल 65 हजार 565 पशुओं का टीकाकरण किया गया।
*वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियानः 2 हजार 251 कार्यक्रमों मे 4 लाख 95 हजार की रही भागीदारी*
वर्षा जल संरक्षण, जल संग्रहण, परंपरागत जल स्रोतों के रख-रखाव, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल पर 5 से 20 जून तक पंद्रह दिवसीय वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का आयोजन किया गया।
अभियान के तहत बीकानेर जिले में जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक कुल 2 हजार 251 कार्यक्रम हुए। इनमें 4 लाख 95 लाख से अधिक लोगों ने भागीदारी निभाई। अभियान की शुरूआत 5 जून को प्रभारी सचिव तथा शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुणाल की मौजूदगी में हुई। पंद्रह दिवसीय अभियान के तहत जलाशयों की साफ-सफाई, पौधारोपण, श्रमदान, पौधा वितरण, सीएसआर कार्यशाला, पशु खेलियों की सफाई, जल नमूनों की जांच, शपथ कार्यक्रम, प्लास्टिक जब्ती, स्लोगन, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताएं, प्रदूषण नियंत्रण, कलश यात्रा, दीपोत्सव, प्रभात फेरी जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों आयोजित कर अभियान को जन आंदोलन बनाया गया।
राजस्थान की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण की आवश्यकताओं पर बल दिया गया। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, हरियालो राजस्थान, स्वच्छ भारत मिशन जैसे मौजूदा अभियानों को और अधिक जन केंद्रित बनाने का प्रयास किया गया। अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों मे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, जलदाय मंत्री सुरेश रावत तथा वन मंत्री संजय शर्मा सहित स्थानीय विधायकगणों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की तथा आमजन को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।