बीकानेर,गौ शाला में गायो मे फेली *लंपी वायरस महामारी* चल रही है।महामारी से गौ माता को बचाने के लिए *”शनि अमावस्या”* *हवन** का आयोजन *पंडित भास्कर श्री नथमल जी पुरोहित* के *सानिध्य में हवन* किया गया।
इस हवन में सभी गौ भक्तो ने अपनी आहुति गायो के लिए सवामणि ,गुड़ पेटी, पशुहार देकर पुर्णावती दी ।
पंडित भास्कर पुरोहित का गौशाला की तरफ गो भक्तों ने श्री कृष्ण दुपट्टा,शाल, श्रीफल, मोतियों की माला, गौ माता की तस्वीर, देकर स्वागत अभिनंदन किया । इसमे ये लाइन जोडे
गौ माता को इस बीमारी से मुक्त करवाने के एक संकल्प के साथ यज्ञ करवाया गया।
गौ माता को इस बीमारी से मुक्त करवाने के लिए एक संकल्प के साथ यज्ञ करवाया गया।
आज के इस महा यज्ञय के साक्षी बने ,पंडित भास्कर नथमल जी पुरोहित , के सानिध्य में
पंडित- सुरेश पुरोहित,
पंडित- गोरी शंकर चुरा
श्री हरि गोपाल जी उपाध्याय (चेतक ग्रुप) समाजसेवी – मेघा राम जी गोदारा, गौ सेवक अजय जी पुरोहित व गो पुत्र रमेश जी बोहरा, ओ. पी. जोशी, मोहित जी धारीवाल, दिनेश जी लुणावत, सुनील जी माथुर, बिरजू प्यारे (रक्तदाता) शिव फोटो आर्ट- बीकानेर , और
मेघासर गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। गौशाला अध्यक्ष गोपाल जी उपाध्याय ने आए हुए सभी गौ भक्तों का आभार व्यक्त किया ।
इस गौशाला में 120 छोटी बड़ी गाय व छोटी बच्छीया है ।
इन गायों के लिए जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्रदान करें। जिसमे
A:- 2100/ रुपए
गौ माता के लिए *सवामणी लापसी* का
B:- 1600/रुपये *चना व मक्का,का पशुहार*
C:- 800/रुपये *गुड़ पेटी* का
इस Q R कोड मे भी जमा करावे सकते है, *प्रभु स्वेच्छा* से *इच्छाशक्ति अनुसार*
इस (कियु आर कोड) में अपनी राशि भेज कर इसका (स्क्रीनशॉट) इस मोबाइल नंबर पर भेजने का कष्ट करे।