Trending Now

बीकानेर के पांचू से खबर,पांचू पुलिस ने अब मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार किया,2 जनवरी को नोखा पुलिस ने कारवाई करते हुए घातक मादक पदार्थ एमडी के साथ तस्करों को पकड़ा था,दोनों सगे भाईयों के पास से 58 ग्राम MD हुई थी बरामद,पुलिस ने रेवंतराम ओर सीताराम जाट निवासी नागौर से पूछताछ में नाम आया सामने,
आज नेटवर्क को ट्रेस आउट किया,नागौर जिले के कँवलीसर गाँव निवासी सुभाष बिश्नोई को गिरफ्तार किया,पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने जुटी,SHO विकास बिश्नोई ने जानकारी दी

Author