Trending Now




बीकानेर,नोखा,आज बीकानेर मे राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल जी नागर की अध्यक्षता मे आयोजित विधुत विभाग की समीक्षा बैठक मे नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने भाग लिया और नोखा विधानसभा क्षेत्र की विद्युत संबंधी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाकर तत्काल समाधान करने की मांग की!!

बिश्नोई ने नोखा विधानसभा क्षेत्र में निम्नलिखित अति महत्वपूर्ण समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की!!

√ पांचू पंचायत समिति व उप-तहसील मुख्यालय पर सहायक अभियंता कार्यालय खोला जाये ।
√ पांचू में 2019 में स्वीकृत 220 केवी जीएसएस का कार्य अविलम्ब शुरू करवाया जाये ।
√ स्वीकृत 33 केवी जीएसएस घट्टू द्वितीय, बंधाला, सलूण्डिया द्वितीय, महियों की ढाणी सुरपूरा, दासनू, मेउसर, उड्सर, साधासर द्वितीय का कार्य तत्काल पूर्ण करवाकर किसानों को राहत दिलाई जाये ।
√ धरनोक, सांईसर द्वितीय, देसलसर द्वितीय, खिचियासर, बगसेउ, बेरासर द्वितीय, बनिया में प्रक्रियाधीन 33 केवी जीएसएस तत्काल स्वीकृत किये जाये ।
√ 33 केवी जीएसएस जेगला, हिंयादेसर, अंणखीसर, सूरपूरा द्वितीय, में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाये जाये ।
√ कृषि कनेक्शन के जले हुए ट्रासफार्मर 15-20 दिनों तक बदले नहीं जा रहे है जिससे किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इसलिए विभाग द्वारा तय समय मे इन्हे बदला जाए!
√ नोखा विधानसभा क्षेत्र के तीनों सहायक अभियंता कार्यालयों में लगभग 500 कृषि कनेक्शनों के डिमांड जमा है लेकिन सामान की आपूर्ति नहीं होने के कारण कनेक्शन जारी नहीं हुए है इसलिए आपसे निवेदन है तत्काल सामान की आपूर्ति की जाये ।
√ नोखा शहर के लिए स्वीकृत नये जीएसएस की जमीन तत्काल चिन्हित करके कार्य शुरू करवाया जाये ।
√ वि़द्युतीकरण से वंचित लगभग 2500 ढाणियों के कनेक्शन हेतु डिमांड जमा है फिर भी मेटेरियल के अभाव में कनेक्शन नहीं हुए है तत्काल मेटेरियल उपलब्ध करवाकर कनेक्शन करवाये जाये । इनके अलावा पांच हजार ढाणियों के कनेक्शन होने बाकी है उनका सर्वे करवाकर कनेक्शन जारी किये जाये ।
√ फिडर विस्तार के कार्य जल्दी से जल्दी पूर्ण किये जाये ।
√आरडीएसएस द्वितीय में सभी वंचित व जरूरी कार्य जनप्रतिनिधियों से बात करके शामिल किये जाए ।
√कनिष्ठ अभियन्ता एवं तकनीकी कर्मचारियों के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाये ।
√ आरडीएसएस के तहत 33 केवी लाईन व 11 केवी लाईन जो कि ओवरलोडेड है उनके विभाजन के कार्य स्वीकृत है उन्हे शीघ्र करवाया जाये ।

√ 132 केवी जीएसएस हिम्मटसर-मुकाम का लोड 25 एमवीए से बढ़ाकर 50 एमवीए किया जाए ताकि दर्जनों गांवों को वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी।
√132 केवी जीएसएस देशनोक- नोखा लाईन ओवरलोड है, नया सर्किट बनाया जाये ।

Author