Trending Now


 

 

बीकानेर,मित्र एकता सेवा समिति के संरक्षक सुनील दत्त नागल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष किसन जोशी ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीकानेर जिले के बीजेपी देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया द्वारा बाबा रामदेवजी महाराज के मेले में पैदल जाने मेलार्थियों के लिए नाल से कोलायत /नोखडा तक दी जा रही तीन दिवसीय चिकित्सा वाहन सेवा को बीकानेर सार्दुल सर्किल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर सेवा समिति के पदाधिकारी सुशील यादव, सुनील बांठिया, रामकिशन महाराज कोलासर वाले, अनिल पाहुजा, कुणाल कोचर, सैय्यद अख्तर, मोहन कडेला, शाकिर हुसैन चौपदार, शांति देवी चौहान, अजय सिंह चौहान, रामदयाल पंचारिया, श्याम उपाध्याय कावनी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर श्याम पंचारिया ने बताया कि मित्र एकता सेवा समिति द्वारा निरंतर सामाजिक सेवाएं दी जा रही है, में इनकी सेवाओं से अभिभूत होकर , इनकी सेवाओं को हमेशा मेरी ओर से आगे भी सहयोग रहेगा। किसन जोशी ने बताया कि बीजेपी देहात अध्यक्ष पंचारिया ने हमारे आग्रह पर समय निकालकर हमारी सेवा के कार्य को हरी झंडी दिखाई ,और आगे भी सहयोग देते रहेंगे। इस अवसर पर सुनील दत्त नागल ने पंचारिया का आभार व्यक्त किया।

Author