
नई दिल्ली/पाली/जोधपुर। पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने रेल, आई.टी. एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए संसदीय क्षेत्र की विभिन्न मांगें रखी। संसदीय क्षेत्र पाली में बिलाड़ा-बर रेल लाइन, आई.टी.आई.आर. व मोबाईल नेटवर्क के विस्तार सहित संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग की।
सांसद चौधरी ने पाली संसदीय क्षेत्र से रेलवे की महत्वपूर्ण लम्बित मांग ‘‘बिलाड़ा-बर मिसिंग रेल लिंक को जोड़ने’’ के बारे में रेल मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि इस रेल लाईन का 1983 से अब तक 6 बार सर्वें किया जा चुका है। वर्ष 2016 में किये गए सर्वे के अनुसार रेट ऑफ रिटर्न ;.द्ध 26ण्93ः थी, जो 2021 में किये गए सर्वें में घटकर ;.द्ध 9ण्94ः रह गई है। सांसद चौधरी ने यह भी बताया कि अब इस क्षेत्र में काफी मात्रा में लाईम स्टोन, सीमंेट, हैण्डीक्राफ्ट आदि के उद्योग विकसित हो चुके है। इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वस्तरीय राष्ट्रीय राजमार्ग भी इस क्षेत्र से होकर बनाया गया है। बिलाड़ा-बर रेल लाईन को जोड़े जाने से जोधपुर-जयपुर-दिल्ली की दूरी भी बहुत कम होगी तथा जोधपुर से अजमेर को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। वहीं इस रेल लाइन का सामरिक दृष्टि से भी महत्व है।
सांसद चौधरी ने देश में आई.टी.आई.आर. की स्थापना की आवश्यकता के बारे में बताते हुए पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले में स्थापना की संभावनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी। सांसद चौधरी ने बताया कि उक्त परियोजना की डी.पी.आर. तैयार की जा चुकी है, जो कि राज्य सरकार के पास पिछले 2 वर्षोंे से लम्बित है। सांसद चौधरी ने केन्द्र सरकार के स्तर पर ही निर्णय लेने का अनुरोध किया।
इसके अतिरिक्त संसदीय क्षेत्र में मोबाईल कनेक्टिविटी को सुचारू एवं बेहतर करने के लिए बीएसएनएल टॉवरों के अपग्रेडषन की मांग के साथ-साथ सांसद चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर अनेकों विकास कार्यों को करने तथा ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की।