Trending Now




बीकानेर सदेव कला प्रेमी शहर रहा है ,इटली के कसारिया सिटी।की एक प्रसिद्ध कला दीर्घ (फ्री आर्ट गैलरी )24 अप्रैल से 1 माई तक रूश और युक्रेन के के बीच हो रहे युद्ध को रोकने का संदेश देने हेतु ,,,दुनिया भर के 200 दिग्गज कलाकरों की कृतियों को ऑनलाइन आर्ट शो 2022 में सामिल किया है जिसमें भारत ओर बीकानेर के कलाकारों की मार्मिक और मानवता को बचाने का संदेश देने का काम करेगी

इटली की इस गैलरी के व्यवस्थापक ओर संसार भर में प्रसिद्ध कलाकार एंजो मारिनो ने आज कलाकारो को वीडियो कोल के जरिए यह जानकारी दी कि बीकानेर के दिवंगत प्रसिद्ध कलाकार श्री गोपाल व्यास ,योगेन्द्र कुमार पुरोहित , डॉ.मोना सरदार डूडी ,मुकेश जोशी संचिहर ,श्री वल्लभ पुरोहित ,कमल किशोर जोशी ,
आदि की पेंटिंग्स इस आर्ट शो में ज्यूरी कमेटी इटली द्वारा चयनित की है ।
अमेरिका ,,रूश ,युक्रेन ,चाइना , अफ्रीका ,टयूनिशिया ,अरब देश ,जापान आदि के साथ भारत के बीकानेर के कलाकारो को सामिल किया गया है जो बीकानेर के लिए गर्व कि बात है ।

Author