Trending Now




बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय स्तर के चित्रकार डॉ मोना सरदार डूडी की कुरचन कला की शेविंग ब्लेड से बने पेंटिंग जिसका शीर्षक है (रज्जब गजब गजब कीयो) को ग्रीक देश की एक कला दीर्घा
(आर्ट एंड जॉय इन द वर्ल्ड) द्वारा चयनित की गई है।
बीकानेर के चित्रकार की सेविंग ब्लेड द्वारा बनी इस पेंटिंग को गैलरी के फाउंडर इमरान कश्मीरी ओर हरा होस्टाउलाकी द्वारा दुनिया के बड़े कलाकारो में पहले राउंड के टॉप फाइव में चुना गया है ,
मोना सरदार की इस पेंटिंग को इस फेमस कला दीर्घा द्वारा 2022 के कलेंडर में प्रिंट किया जाएगा ,कलेंडर में आगे चित्रकार की फोटो ओर दूसरी और उनकी पेंटिंग फोटो को जगह मिलेगी ।
यह बीकानेर के लिए ओर भारत के लिए गौरव की बात है ,
कला दीर्घा से जुड़ी ग्राफिक कलाकार होस्ता उल्लाकी ने कलाकार को ऑनलाइन जानकारी भेजी ।
कलाकार को यह ओरिजनल पेंटिंग गैलरी अपने कलेक्शन में रखेगी ,

Author