बीकानेर,चित्रकला विभाग डूँगर महाविद्यालय बीकानेर में चित्रकला परिषद, द्वारा महाविद्यालय के नियमित छात्रों के चित्रों की प्रदर्शनी ‘मंजरी’ का शुभारंभ हुआ।
प्रदर्शनी का शुभारम्भ डॉ. जी. पी. सिंह प्राचार्य डूँगर महाविद्यालय तथा डॉ. राकेश हर्ष, क्षेत्रिय सहायक निदेशक, कॉलेज शिक्षा, बीकानेर एवं उपाचार्य डॉ. इन्द्रसिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी में अधिकांश चित्रकला विषय के 50 छात्र-छात्राओं द्वारा कुल 300 से अधिक चित्र प्रदर्शित किये गये। सभी माध्यम द्वारा यथा वाटर कलर, टेम्परा, आयॅल, एक्रेलिक एवं कोलाज आदि माध्यम द्वारा यथार्थ परक शैलीगत व अभूर्त शैली मे चित्र प्रदर्शित किये गये अवलोकन के दौरान डॉ. जी.पी. ंिसह ने सभी छात्रों हेतु सोशल विडिया का उपयोग लेने की सलाह देते हुए, सभी छात्रों को उनके चित्रो से संबंधित अन्य जानकारियां भी ली। उन्होंने उनका मनोबल बढ़ाते हुए कला के क्षेत्र में आगे निरन्तर कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने चित्रकला विभाग में प्रति वर्ष लगने वाली वार्षिक कला प्रदर्शनियों का जिक्र करते हुए कहा कि चित्रकला प्रदर्शनी महाविद्यालय में अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का विषय हैं।
प्रदर्शनी के संयोजक श्री सुरेन्द्र पाल ने प्रदर्शनी हेतु किये गये सभी प्रयासों को विस्तार पूर्वक उल्लेख किया। चित्रकला परिषद के अध्यक्ष मुदित शर्मा ने सभी आंगतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह प्रदर्शनी 7 अप्रैल 2022 तक नियमित रूप से प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक अवलोनार्थ खुली रहेगी।