Trending Now












बीकानेर,कला शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी प्रणाम सोनी द्वारा आयोजित निःशुल्क ड्राइंग एण्ड पेंटिंग शिविर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता मंगलवार को पोस्ट आफिस के पास स्थित नगर निगम पार्क जस्सूसर गेट के अन्दर बीकानेर में आयोजित की गई। जिसमें करीब अस्सी बच्चों ने भाग लिया। विषय- तम्बाकू के स्वास्थ्य पर प्रभाव।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को चित्र बनाने के लिए ड्राइंग सीट उपलब्ध कराई गई। प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चों ने नशे के दुष्परिणामों को अपनी भावनाओं से ड्राइंग सीट पर उकेरकर नशा नहीं करने का संकल्प लिया।सामाजिक कार्यकर्ता प्रणाम सोनी ने प्रतिभागियों को कोटपा कानून , हेल्पलाइन, एवं छोटी उम्र में बच्चों की गलत संगत के कारण तम्बाकू ,गुटखा, धुम्रपान शराब तथा अन्य नशा करने की लत लग जाती जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है अतः नशा न करें और उनसे दूर रहने का संकल्प दिलाया।
तम्बाकू, गुटखा खाने से शरीर में कई रोग पनपते है जो लाइलाज़ होते और कैंसर रोग के कारक होते है।बच्चे व युवा पीढ़ी नशे में लिप्त होकर अपना तथा घरवालों का जीवन बर्बाद कर रहे।
राजस्थान, यूपी ,बिहार, दिल्ली पंजाब आदि कई राज्यों में युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में हैं जो भयावह स्थिति है अतः आने वाली पीढ़ियों को नशामुक्त होना जरूरी है कम उम्र में नशा मौत का कारण बनता जा रहा है।
पोस्टर्स में धूम्रपान व नशे के नुकसान श्लोगन व चित्रो को प्रभावशाली दर्शाया गया।
नशा नाश करता है,
शरीर का रखना ध्यान,मत करो धुम्रपान।
बीड़ी सिगरेट तंबाकू गुटखा बच्चे व युवा पीढ़ी नशे में लिप्त होकर अपना तथा घरवालों का जीवन बर्बाद कर रहे है ।
राजस्थान, यूपी ,बिहार, दिल्ली पंजाब आदि कई राज्यों में युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में हैं जो भयावह स्थिति है अतः आने वाली पीढ़ियों को नशामुक्त होना जरूरी है कम उम्र में नशा मौत का कारण बनता जा रहा है। सभी प्रतियोगिता में भाग लेने अभ्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कृत किया गया।

Author