बीकानेर,विश्व पर्यावरण दिवस पर मेक्स टू मेक्स स्कूल की डायरेक्टर सरिता चांडक एवं कला शिक्षक भूरमल सोनी के तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। पर्यावरण संरक्षण सम्बंधित पोस्टर्स पेंटिंग में सभी वर्गों को शामिल किया गया है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय व सांत्वना पुरस्कार तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को गिफ्ट और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
पार्क में लगे पेड़ पौधौ से रूबरू करवाया जाकर उनके संरक्षण तथा उपयोगिता की जानकारी भी दी जायेगी। पार्क की चार दीवारों पर पर्यावरण संरक्षण श्लोगन अंकित कर जन जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को पोस्टर्स पेंटिंग के लिए शीटें उपलब्ध करवाई जाएगी। पेंसिल रंग व अन्य सामग्री प्रतियोगी स्वयं लायेंगे।
पार्क में लगे विभिन्न पेड़ पौधौ-पीपल,नीम, वटवृक्ष, खेजड़ी,अरडू,कनेर, सदाबहार, तुलसी,दूब ,पक्षियों,कोटर, गिलहरी,साफ -सफाई का महत्व बताया जायेगा।
स्थान -डाकघर के पास सार्वजनिक पार्क, जस्सूसर गेट बीकानेर
समय- प्रातः 7.30 बजे-
सम्पर्क 9252176253