बीकानेर के नोखा से खबर,जल जीवन मिशन पेयजल योजना का कार्य करते समय मजदूर को आया करंट,हादसे में नागौर के सतेरण गांव निवासी शंकर लाल जाट की दर्दनाक मौत हुई,नोखा की जिला अस्पताल में मृतक का अब तक नहीं हुआ पोस्टमार्टम,ग्रामीण पेयजल योजना का कार्य कर रही कम्पनी के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे,मृतक के परिवार को 50 लाख रु मुआवजा देने सहित कम्पनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग,SDM कल्पित शिवराण, सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ पहुँचे मौके पर ग्रामीणों से की बातचीत,RLP कार्यकर्ताओं ने 5 सूत्री मांग पत्र SDM कल्पित शिवराण को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा,आरएलपी के नागौर जिला अध्यक्ष हनुमान भाकर, नागौर प्रधान प्रतिनिधि श्रवणराम, भँवर सिंह मोकड़ी, रामस्वरूप बिश्नोई, मगनाराम केडली, नोखा RLP अध्यक्ष तुलसीराम डूडी सहित अनेक ग्रामीण मौके पर मौजूद,
विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने भी कहा की मुझे बहुत ही दुःखद समाचार मिला है कि आज अणखीसर में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक नौजवान की दर्दनाक मौत हो गई । अपने गांव सथेरण (नागौर) से मजदूरी करने आए युवक की इस प्रकार अकाल मृत्यु हो जाने से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है ।
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिजनों को दुख की विशाल घड़ी में संबल प्रदान करें । यह जानलेवा लापरवाही कैसे हुई, प्रशासन इस घटना की गंभीरतापूर्वक जांच करे तथा पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजे का प्रबंध करे ।