Trending Now










बीकानेर,प्रेरक ही नहीं अपितु स्वप्रेरणा के साथ समर्पण भावना से कार्य करने वाली संस्थाओं को समाज में हमेशा उच्च स्थान मिलता हे इसलिए मानव जीवन की रक्षा के लिए किया गया कोई भी सहयोग अपने आप में अतुलनीय है। यह उदगार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दक्षिण विस्तार पवनपुरी बीकानेर में बुधवार को इंटरनेशनल यूथ डवलपमेंट फाउडेंशन बीकानेर एवं द्वारा आयोजित शिक्षण सहायक सामग्री तथा पदवेश वितरण के कार्यक्रम मे सबोंधित करते हुए व्यक्त किये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विजय शर्मा ने कहा कि भामाशाह एवं सरकार एक दुसरे के पूरक के रूप मे सरकारी विद्यालय एवं विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु निरन्तर सहयोग करने का प्रयास कर रहे है जिससे निश्चित रूप से नामांकन के साथ साथ विद्यार्थियों के स्तर एवं भौतिक संसाधनों को बढाने मे अपनी महत्तपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

कम्पनी निदेशक कार्तिक शर्मा ने बताया कि इंटरनेशनल यूथ डवलपमेंट फाउडेंशन बीकानेर एवं शर्मा मूवर्स एवं पैकर्स ने अपने सामाजिक दायित्व से जागृत होते हुए आज के कार्यक्रम में कक्षा एक से पांच के उपस्थित 60 विद्यार्थियो को पदवेश, कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों को स्टेशनरी किट के तहत शिक्षण सहायक सामग्री यथा पेन, पेन्सिल, रबड, स्लेट, तख्ती के साथ साथ बच्चो का स्वास्थ्य स्वस्थ रहे एवं मानसिक विकास हो इस दृष्टि से खेलकूद सामग्री यथा कैरम बोर्ड, शतरंज, बैडमिटन रैकेट तथा ज्ञानवर्धक पुस्तको का वितरण किया गया

सर्दी के बचाव के लिए भामाशाहो से प्राप्त पदवेश के साथ स्टेशनरी किट की सामग्री को पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे।’

कार्यक्रम में भाजपा पूर्व जिलामंत्री अरुण जैन, भाजपा मडंल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, महामंत्री पुखराज स्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता, विजय शर्मा, राशि जैन, विशाल जैन, लक्की सिंह, समीर, श्रीमती पुष्पा शर्मा, दिहर जैन आदि ने उपस्थित रहते हुए विद्यार्थियो को सामग्री का वितरण किया।’

संस्था प्रधान योगिता व्यास ने आगुन्तको का स्वागत किया।

वितरण कार्यक्रम का संचालन मौहम्मद रमजान ने किया। कार्यक्रम मे पूर्व पार्षद पूनीत शर्मा एवं पूर्व पार्षद जामनलाल गजरा, ने अपने विचार व्यक्त किये।
उपप्राचार्य रचना गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम मे संस्था निदेशक कार्तिक शर्मा, जितेंद्र मीणा , ऋषि सैनी,समीर,निशांत गौड,भाजपा पूर्व जिलामंत्री अरूण जैन, रानी बाजार भाजपा मंडल अध्यक्ष नरसिंग सेवग,सुरेश भसीन, प्रमोद सक्सेना, विजय शर्मा, विद्यालय उपप्राचार्य रचना गुप्ता, शिक्षक वनिश मेहता, मोहम्म्द रमजान,, संतोष पुनिया किरण कंवर, अरविन्द सिंह शेखावत, सविता राव उपस्थित थे।

Author