Trending Now


बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय तथा स्पिक मैके (सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग्स्ट यूथ) के संयुक्त तत्वावधान में वेटरनरी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में मंगलवार को प्रख्यात बांसुरी वादक पदमश्री पं. रोनू मजूमदार द्वारा बांसुरी वादन कार्यक्रम किया गया। पं. मजूमदार ने विभिन्न प्रकार की स्वर ध्वनियों से मधुर बांसुरी वादन की प्रस्तुति दी एवं सभागार में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रति कुलगुरु राजुवास प्रो. हेमन्त दाधीच ने पं. मजूमदार एवं उनकी टीम का स्वागत करते हुए युवाओं को वर्तमान समय में शास्त्रीय संगीत की महत्ता के बारे में बताया एवं कहा कि शास्त्रीय संगीत युवाओं को भारत की समृद्ध परंपरा से जोड़ने का अनुठा अवसर प्रदान करता है। तबला वादक रोहित देव एवं बांसुरी वादक कल्पेश माणकलाल साचेला कार्यक्रम के दौरान बांसुरी वादन के सहयोगी रहे। मंच का संचालन स्पिक मैके के राज्य सचिव दामोदर तंवर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के डीन-डॉयरेक्टर, शिक्षक, विद्यार्थी, कर्मचारी, बीकानेर जिले के कला एवं संगीत व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेगे।

Author