Trending Now






बीकानेर,जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने विधायक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में शिक्षामंत्री मदन दिलावर से मुलाक़ात कर निर्माणाधीन मेडिसिन विंग के निर्माण कार्य की जानकारी के साथ साथ ट्रस्ट द्वारा राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के लिए होस्टल निर्माण हेतु परमिशन दिलवाने हेतु चर्चा की | पचीसिया ने बताया कि श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल में बीकानेर संभाग के मरीजों के हितार्थ तकरीबन 100 करोड़ से ज्यादा की लागत से मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया जा रहा है जिसका कार्य जनवरी 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा और इसे राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया जाएगा | साथ ही पचीसिया ने बताया कि भामाशाह नेत्रहीन छात्रावासित विद्यालय पटेल नगर में अध्ययनरत छात्राओं के लिए भी अलग से होस्टल निर्माण करवाने की सौगात देने जा रहे हैं इसमें अब केवल राज्य सरकार की स्वीकृति बाकी है और राज्य सरकार द्वारा यह स्वीकृति जारी की जाती है तो जल्द ही छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण भी किया जा सकेगा और होस्टल के आभाव में शिक्षा छोड़ने को मजबूर बालिकाओं को जल्द ही सभी सुविधाओं युक्त सुसज्जित होस्टल उपलब्ध हो सकेगा | विधायक जेठानंद व्यास ने शिक्षा मंत्री को 30 सितंबर को आयोजित रोजगार मेले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर से बेरोजगारी को जड़ से खत्म करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन रखा गया जिसमें 1057 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाए गये और इससे पूर्व मार्च माह में रोजगार मेले के प्रथम चरण में 500 बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया गया था | साथ ही रोजगार मेले के अवसर पर प्रकाशित की गई राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी की बुकलेट भी मंत्री दिलावर को भेंट की गई | इस अवसर पर बनवारीलाल शर्मा भी उपस्थित रहे |

Author