










बीकानेर,बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं उद्योगपति राजीव शर्मा ने संभागीय आयुक्त विश्राम से मुलाक़ात कर बींछवाल-करणी औद्योगिक क्षेत्र लिंक रोड़ स्थित रेल्वे फाटक पर पुल बनवाने हेतु ज्ञापन सौंपा | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बींछवाल एवं करणी औद्योगिक क्षेत्र में लगभग सेंकडों औद्योगिक इकाइयां है जिनका अपने व्यापारिक व औद्योगिक कारणों से इस लिंक रोड़ से आना जाना रहता है | साथ ही उक्त दोनों क्षेत्रों में अनेक ऐसी औद्योगिक इकाइयां भी है जो देश विदेश में अपने प्रोडक्ट की वजह से ख्यातनाम भी है और इन इकाइयों का रोजाना लाखों टन माल बीकानेर से बाहर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार माल इसी लिंक रोड़ की और से निर्यात के लिए जाता एवं कच्चा माल आता है | साथ ही वर्तमान में करणी थर्ड फेस का भी विस्तार शुरू किया जा चुका है जिसमें वृहद एवं लघु उद्योग राष्ट्रीय स्तर के स्थापित हो रहे हैं जो कि बीकानेर की एक पहचान के स्तर पर जाने जायेंगे | इस लिंक रोड़ पर रेल्वे का फाटक बना हुआ है जो कि दिन भर में तकरीबन 40 से 45 बार बंद होता है | एक बार फाटक बंद होने पर मौके पर लंबा जाम लग जाता है एवं 15 से 20 मिनट इन्तजार करना पड़ता है | कई बार मालगाड़ी संटिंग की वजह से आधा घंटा भी लग जाता है और माल परिवहन में अनावश्यक देरी हो जाती है | राजीव शर्मा ने बताया कि उपरोक्त दोनों क्षेत्रों में वूलन, फ़ूड जैसे अनेक ऐसे उत्पाद है जिनकी मांग देश विदेश में रहती है जिससे इन क्षेत्रों में देश विदेश से आने वाले खरीददारों व सप्लायरों का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है | साथ ही करणी औद्योगिक क्षेत्र में इंजीनियरिंग कोलेज भी बना हुआ है और फाटक बंद होने की वजह से विद्यार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इन इकाइयों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मशीनें लगी हुई और लग भी रही है जिनको स्थापित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इंजिनियर इस मार्ग पर समय समय पर आते रहते हैं जिनको भी फाटक बंद होने की वजह से समय की हानि होती है |
