Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव एडवोकेट राजेश लदरेचा ने राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर से मुलाकात कर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में बन रही सर्वसुविधायुक्त मेडिसिन विंग की जानकारी प्रदान कर बताया कि  सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा द्वारा 100 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से पीबीएम अस्पताल परिसर में निर्मित अत्याधुनिक मेडिसिन विंग अब लगभग तैयार है, जो पूरे संभाग के मरीजों के लिए भविष्य की चिकित्सा जरूरतों के लिए उपयोगी साबित होगी। यह मेडिसिन विंग बीकानेर के स्वास्थ्य ढांचे में मील का पत्थर साबित होगी। करीब 2.89 लाख वर्गफीट में फैली इस मेडिसिन विंग में 527 बेड होंगे जिसमें जनरल बैड के 9 वार्ड, 20 बैड के 3 आईसीयू वार्ड, 9 बैड का 1 आइसोलेशन वार्ड, डबल और ट्रिपल बैड के 14 कॉटेज, सिंगल बैड के 39 कॉटेज, 11 बैड का कोन्विकट वार्ड, 9 बैड का आर्मी वार्ड, 8 डॉक्टर चेम्बर, आर ओ वाटर के 16 बूथ, 232 टॉयलेट, 91 बाथरूम, 150 कुर्सी का लेक्चर रूम, 600 कुर्सी का वेटिंग हॉल, 165 कैमरा, 1250 किलोवाट के 2 जेनरेटर, ऑक्सीजन मेनीसोल्ड प्लांट, रोगी के साथ आने वाले अटेंडेंट के लिए बैड, प्रत्येक टॉयलेट में इमर्जेंसी बेल, हाईटेक फायर सिस्टम, 76000 स्क्वेयर फुट पार्किंग एरिया, 7000 स्क्वेयर फुट केन्टीन एरिया, 4 लिफ्ट, 4000 स्क्वेयर फुट योगा एरिया, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सभी प्रमुख चिकित्सा सुविधाएं मौजूद होंगी। साथ ही बताया कि इस मेडिसिन विंग का निर्माण 21 जून 2021 को शुरू हुआ था जो अब तकरीबन तैयार है,जिसे शीघ्र ही राज्य सरकार को जनहित में सुपुर्द कर दिया जाएगा | यह मेडिसिन विंग न केवल बीकानेर बल्कि पूरे पश्चिमी राजस्थान के मरीजों के लिए एक नई उम्मीद, एक नया जीवन बनकर उभरेगा। मेडिसिन विंग की भव्यता एवं उपयोग की जानकारी पाकर मंत्री खींवसर ने कहा कि वाकई में बीकानेर भामाशाहों की नगरी है जहां नर सेवा नारायण सेवा व समाज से कमाया समाज को पुनः लौटाने का भाव बहुतायत देखने को मिलता है । जल्द ही बीकानेर आकर भामाशाह द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किये गए इस अनुकरणीय पहल को देखूंगा ।

Author