Trending Now












बीकानेर,पीबीएम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में ओवीसीसी ने जीता खिताब मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पीबीएम हॉस्पिटल एवम संबंध चिकित्सालय की चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में आयोजन समिति के धनाराम नैण और भरत मारू ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ओवीसीसी व ट्रॉमा टाइगर के मध्य खेला गया ट्रॉमा टाइगर के कप्तान संदीप बेरवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमें ट्रॉमा टाइगर ने निर्धारित 20 ओवरों में कप्तान संदीप बेरवाल के 46 रन और योगेश बारठ के 38 रनो की बदौलत 147 का लक्ष्य रखा जिसे ओवीसीसी ने गणपत बिश्नोई के अतिसी पारी 19 गेंद 53 रन की मदद से 13 .1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम किया । फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच महेश तावनिया ओवीसीसी के रहे जिन्होंने 4 विकेट और 23 रनो की पारी खेली प्रतियोगिता में समापन समारोह के मुख्य अतिथि रविन्द्र विश्नोई, गजराज जल,अनिल प्रजापत,जगदीश कालवा रहे जिन्होंने प्लेयर ऑफ़ सीरीज़ का खिताब गणपत बिश्नोई बेस्ट बलेबाज गणपत बिश्नोई बेस्ट बॉलर डॉ नईम खान बेस्ट फील्डर शुभम पुरोहित बेस्ट कीपर योगेश बारठ रहे उन्हें ट्रॉफी देकर समानित किया गया ओवीसीसी के कप्तान श्री चंद पुनिया को विजेता ट्रॉफी दी । समापन समारोह पर कमेटी के सदस्य प्रकाश चौधरी,अमित देवड़ा, राहुल बारिया,अनिल मीणा,राकेश कुमार मीणा, बाबू खान ,रामलाल कुमावत, राजकुमार चौधरी ने अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर समानित किया ।

Author