बीकानेर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, राम मंदिर के पास भूमाफियों व कब्जाधारियों ने पुरातत्व की दृष्टि से संरक्षित सफील को तोड़कर छोटे की बजाए बड़ा रास्ता बना लिया है। सफील के प्राचीन रोड़ों (पत्थरों) को नहीं हटाने से आम लोगों के आवागमन में भी परेशानी हो रही है।
विश्वकर्मा गेट के बाहर शहर सफील के पास अतिक्रमणों की भरमार है। नगर विकास न्यास, नगर निगम व पुरातत्व विभाग की अनदेखी से शहर सफील का नामोनिशान मिटाकर कब्जाधारी, भूमाफियों ने अनेक पक्की दुकानें बनाली। जस्सूसर गेट से विश्वकर्मा गेट तक नगर निगम की ओर से आवंटित दुकानों को भी सफील को तोड़कर बढा दिया है। नगर विकास न्यास की ओर से अतिक्रमण कर पक्की दुकानों का निर्माण करने वाले एक दो कब्जाधारियों को नोटिस लेकर इतिश्री करली। उनके खिलाफ पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज नहीं करवाई।