Trending Now












बीकानेर.शराब की दुकानें आबंटन करने में आबकारी विभाग को पसीने छूट रहे हैं। शराब दुकानों को लेने में कारोबारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिले में 68 शराब दुकानों को ठेकेदारों ने रिन्यु नहीं कराया, जिनकी बोली लगाई जा रही है। शनिवार को नीलामी प्रक्रिया हुई, जिसमें 30 दुकानें नीलाम हुई है। 35 दुकानें अब भी नीलाम होने से छूट गई है। इन दुकानों को खरीदने के लिए ठेकेदार आगे ही नहीं आ रहे हैं। अब इन दुकानों को 31 मार्च से पहले फिर नीलामी की जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी मोहनराम पूनिया ने बताया कि जिले में शराब की 226 दुकानें हैं। इन दुकानों में से 158 दुकानें ठेकेदारों ने रिन्यु करवा ली। शेष 68 दुकानों में की शनिवार को नीलामी की गई, जिसमें से 33 दुकानें नीलाम हुई है। 35 दुकानें नीलाम नहीं हो पाई। अब इन 35 दुकानों के लिए 31 मार्च से पहले फिर नीलामी की जाएगी।

अब तक अर्जित राजस्व

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में शराब की 191 दुकानों से अब तक 297 करोड़ का राजस्व अर्जित किया जा चुका है। 35 दुकानें नीलाम कर 63 करोड़ का राजस्व और अर्जित किया जाएगा। विदित रहे कि पिछले साल सरकार ने आबकारी विभाग को 291 का लक्ष्य दिया था जबकि इस बार इस बार 68 करोड़ बढ़ा कर 359 करोड़ कर दिया गया है। राजस्व लक्ष्य बढाने के साथ ही बीयर-शराब की कीमतें बढ़ गई हैं। आबकारी के मुताबिक़ बीयर पेटी पर 30 रुपए, अंग्रेजी शराब पेटी पर 50 रुपए, देशी शराब प्लास्टिक पेटी 41 रुपए व कांच की पेटी 40 रुपए हंगी हो गई है। नई दरें एक अप्रेल- 2023 से लागू होगी।

Author