जोधपुर का फलोदी बीकानेर का पश्चिमी क्षेत्र मैं पर्यावरण की स्थिति को बिगाड़ने के लिए सोलर कंपनी सरकारों की छूट पर हमारी वन संपदा जिसमें मरुस्थलीय प्रजाति के हमारी संजीवनी राज्य वृक्ष खेजड़ी रोहिडा जैसी प्रजाति के पक्षियों को अंधाधुंध तरीके से काटा जा रहा है इस पर निवास करने वाले सैकड़ों प्रजाति के पक्षियों का बसेरा खत्म किया जा रहा है यह क्षेत्र विश्नोई जाति बाहुल्य है या जंगलों का अभाव है ऐसे में वन्यजीवों की संख्या भी कम्युनिटी रिजर्व के तहत इस कम्युनिटी के आसपास की राजस्व लैंड में विचरण करते हैं सोलर कंपनियों ने हजारों बीघा जमीन एक्वायर की है जो कि गांव को चारों तरफ घेर लिए है ढाणियों को भी ऐसे में स्थानीय लोगों को चाहिए कि अगर खेजड़ी जैसे वृक्ष नहीं होंगे तो वहां की स्थानीय प्रजाति के पक्षी सारे खत्म हो जाएंगे उनके नीचे विचरण करने वाले वन्यजीव बिखर जाएंगे आपका ढाणियों में रहना दुबर हो जाएगा गांव को खाली करना पड़ेगा इसके प्रमाण है सोलर कंपनी एक गर्म तवे की तरह हैं जिसमें हर समय आग जलती रहेगी सैकड़ों बीघा में फैले इस इस गर्म तवे से आस-पास में कोई वनस्पति नहीं लगेगी खेतों में कोई फसल नहीं होगी कोई वन्यजीव नहीं रहेगा कोई पशुधन नहीं रहेगा ऐसे में आपको भी गांव और खेतों के आवास छोड़नी पड़ेगी सोलर कंपनियां अपना सोलर प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार से कोई मास्टर प्लान बनाकर जो रिजेक्ट लैंड है जिसमें पेड़ पौधे वनस्पति और आबादी नहीं है वहां पर इसकी प्लानिंग करके सोलर पार्क विकसित किया जाए जिसमें पर्यावरण को मध्य नजर रखते हुए उसका एक निर्धारित एरिया छोड़ कर उस में वृक्षारोपण किया जाए और उस एरिया में ही ऐसा काम किया जाए आप हर गांव के बीच में से इस तरीके से सोलर जमीन खरीद कर ऐसे प्लांट लगाओगे हमारी अर्थव्यवस्था पूरी बिगाड़ दी जाएगी आपके सोलर कंपनियों द्वारा जो जमीन ठेके पर या किराए पर ली जा रही है उस जमीन को बैंकों को गिरवी रखा जा रहा है बैंकों में गिरवी रखकर इन कंपनियों से करोड़ों रुपए उठाकर इन जमीनों को हमेशा बैंकों के माध्यम से गिरवी रखने का काम यह करने जा रहे हैं यह आप अपना एग्रीमेंट भी पढ़ सकते हैं हमने हाईकोर्ट के वकील साहब से ऐसे एग्रीमेंट निकलवाए हैं जिनमें यह जमीन गिरवी रखने के प्रमाण है आप के खेतों में डाली गई पाइलिंग अगर कंपनी फेल हो जाती है तो वह भी अंदर ही रहेगी इसलिए चारों और वातावरण गर्म और दूषित रहेगा वनस्पति नष्ट हो जाएगी आप का जीना दूभर हो जाएगा सोलर पार्क अगर आप लगाते हो तो उसके लिए भी 30 परसेंट एरिया में ग्रीन बेल्ट स्थापित किया जावे और विश्नोई बाहुल्य क्षेत्र में वन्यजीवों की संख्या को देखते हुए यहां सोलर प्लांट नहीं लगाया जाए क्योंकि यह वन्यजीवों के लिए और पेड़ पौधे और वनस्पति के लिए घातक है इससे क्षेत्र का तापमान बढ़ेगा और हम लोग ढाणियों में गांव में रहते हैं मेरा विनम्र निवेदन 36 कौन से है कि आपको अल्प समय के लिए लालच देकर कुछ भी करवाया जा रहा है आप गांव के लोग चुप हो आपको इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी जब गांव खाली होंगे गर्मी से तो आप भी यहां नहीं रह सकते आप आप आसन सपना सजाए हुए बैठे हैं कि हमें हमारी जमीन का किराया मिलेंगे हम हमारे गांव में घरों में बैठे-बैठे खाएंगे परंतु आपको यहां से भागना पड़ेगा और दूर जाकर अपना आशियाना मैं शरण लेनी पड़ेगी आपने अपने बुजुर्गों की जमीन जिस पर लाखों वर्षों से खेती करके अपना पेट पालने का काम कर रहे हैं ऐसी जगह पर इस तरीके की सोलर कंपनियों के माध्यम से गांव को उजाड़ने का काम नहीं करें बीकानेर जिले और जोधपुर जिले में और जैसलमेर जिले में इतनी रिजल्ट लैंड पड़ी है जिसकी कोई कमी नहीं है राज्य सरकार और यहां के जनप्रतिनिधि इस की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जनता को मरने के लिए छोड़ दिया गया है जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि इसके लिए पूरा मास्टर प्लान बनाकर रिजेक्ट लैंड को चिन्हित करके और कंपनियों को दी जावे हमें पूरा आशंका है नहीं देता है की मीठे पानी के क्षेत्र में सोलर कंपनियां जमीन क्यों खरीद रही है क्योंकि सोलर प्लेटों को धोने के लिए पानी की बहुत ज्यादा जरूरत रहेगी ऐसे में यह ट्यूबेल बनाकर क्षेत्र के जल्द करेंगे और उसको साफ करेंगे ताकि अपने आने वाले दिनों में मवेशियों को और लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं होगा यह उनके साथ एग्रीमेंट में लिखा हुआ है कि नेहरू से और जल स्रोतों से पानी उपलब्ध करवाना इन कंपनियों के लिए राज्य सरकार की जिम्मेदारी होगी कुछ लोग अपने छोटे से लालच के लिए इस टाइप का प्रत्यय करें जिससे की पूरी आबादी और मानव जाति खतरे में पड़ जाए आप इसको आबादी क्षेत्र से दूर जाने दे बहुत खुली और रिजेक्ट बंजर जमीन पड़ी है वहां पर इसको खोलने दिया जाए आप अपने गांव के शहरों के और ढाणियों के नजदीक सोलर कंपनियों को स्थापित नहीं होने दे इसके लिए 36 कौम के नर नारियों को महिलाओं को बच्चों को बुजुर्गों को सभी को सड़कों पर आना पड़ेगा और अपने अस्तित्व को बचाना पड़ेगा हम आप लोगों को लगातार आ जा कर रहे हैं परंतु कुछ लोग इस बात को लेकर गुमराह करते हैं कि इन लोगों का कोई स्वार्थ होगा इस आंदोलन को हम राजनीति से पूर्ण दूर रखना चाहते हैं जो भी राजनीति में काम करने वाले लोग हैं वह आज जनता कष्ट में है आकर उनके साथ खड़े होंगे और इनको यह नहीं पता है कि इसका आगे जाकर क्या परिणाम होने हैं परंतु जनप्रतिनिधि अच्छी तरह जानते हैं कि इनसे आने वाले समय में क्या नुकसान और क्या फायदे होते हैं इसलिए मेरा निवेदन है कि सरपंच से लेकर सारी जनप्रतिनिधि आम आवाम सामाजिक कार्यकर्ता सब मिलकर इस आंदोलन को लड़े ताकि सोलर कंपनियों की दतिया बने और इन पर अंकुश लगे और यह जो बंजर जमीन है या रिजेक्ट लैंड है उसमें ही अपने सोलपाक बनाकर पर्यावरण का ध्यान रखकर ही काम करें ताकि आने वाले समय में मानव जीवन संकट में ना पड़े मैं सभी पर्यावरण प्रेमियों से और 36 कौम के लोगों से आवान करता हूं कि 15 तारीख को आदरणीय श्री महंत भगवान दास जी जांबा जो कि आप ही के क्षेत्र के गौ भक्त हैं संत है उन के सानिध्य में सभी सामाजिक संगठनों द्वारा एक जन आंदोलन बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से एडीएम ऑफिस फलोदी के आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के भले के लिए सभी बिंदु रखे जाएंगे इसमें हम किसी व्यक्ति या किसी पार्टी के विरोध में नहीं है हम केवल फलोदी क्षेत्र और आबादी क्षेत्रों के भले के लिए यह आंदोलन करने जा रहे हैं जिसमें 36 कौम के लोग इस में भाग ले और इसको समझे अगर आपने इस समय रहते इस बात को नहीं समझा तो आगे आपके इसके परिणाम भयंकर होंगे उसके बाद आपके पास पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा इसलिए हम चाहते हैं कि आप सब लोग एक जाजम पर आए और क्षेत्र के भले के लिए यह आंदोलन लड़े शिवराज विश्नोई प्रवक्ता अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज