Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज प्रातः 7 बजे आवर फॉर नेशन टीम अपने निर्धारित स्थान शास्त्री नगर, सुराणा नर्सिंग होम के सामने पहुँची। यहाँ मेडिकल कॉलेज की दीवार के किनारे वर्षों से जमा कचरा, प्लास्टिक और झाड़ियाँ पड़ी हुई थीं। टीम ने सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए इस गंदगी को हटाया और परिसर को स्वच्छ रूप देने का कार्य आरंभ किया।

पिछले 2–3 हफ्तों से लगातार बारिश के कारण अभियान रुका हुआ था, लेकिन आज टीम ने पूरे जोश और उत्साह के साथ वापसी की। स्थानीय क्षेत्रवासी भी इंतज़ार कर रहे थे, जिनका नेतृत्व शास्त्री नगर रेजिडेंट्स सोसाइटी की सचिव श्रीमती शालिनी शर्मा कर रही थीं। निवासियों ने भी टीम के साथ मिलकर पूरी ऊर्जा से सफाई अभियान में भाग लिया। यह क्षेत्र टीम की कार्यशैली के अनुसार 2–3 सप्ताह में पूरी तरह स्वच्छ और सुंदर हो जाएगा।

विशेष आकर्षण – महज़ 6 साल की नन्हीं आश्वी सेठी अपने पिता के साथ सफाई कार्य में जुट गईं और सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बनीं।

क्षेत्र से जुड़े सक्रिय नागरिक:
श्रीमती शालिनी शर्मा (सचिव, शास्त्री नगर रेजिडेंट्स सोसाइटी), सरोज खंडेलवाल, मनीष तंवर, सीमा गुप्ता, शालिनी शर्मा, संजय त्यागी, सुरेश गुप्ता, अनुराग नागर।

“आवर फॉर नेशन” टीम के सदस्य:
सीए सुधीश शर्मा, मानक व्यास, सुशील सिंह यादव, वंदना शर्मा, गौतम, बसंत, कपिला शर्मा, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, डॉ. विशाल मलिक, डॉ. अतुल गोस्वामी, डॉ. फारूक, राकेश गुज्जर, भवानी सिंह राजपुरोहित, अरुण चम, गजेंद्र सरीन, सीए वसीम राजा, आदित्य बिहानी, कर्मचारी नेता रमेश उपाध्याय, गुरमोहन सेठी, नीरू पांडे, डॉ. बृजेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. रोहित व्यास।

स्थानीय निवासियों और “आवर फॉर नेशन” टीम की इस साझा भागीदारी ने यह संदेश दिया कि जब समाज और संगठन साथ मिलकर काम करते हैं तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं।

Author