
बीकानेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा आज रामपुरा स्थित डॉ मिर्जा हैदर बेग के घर उनकी माता की की कुशल क्षेम पूछने के लिए पहुंचे इसके पश्चात मिर्जा मंजिल में उनका साफा शॉल माला पहनाकर डॉ.मिर्जा हैदर बेग ऋषि कुमार व्यास डॉ. अरशद बेग पार्षद किशन तंवर दिनेश शर्मा अर्शी मिर्जा मो.सलीम नजीरुद्दीन बेग दिलावर मिर्जा मुकेश रामावत आदिल बेग सिराजुद्दीन जी सय्यद रईस अली अख्तर बेग अनवर बेग मो.ईरशाद सोहेल खान अजहरुद्दीन शाकिर अली कामगार कांग्रेस व अशोक गहलोत फैन्स के साथियों ने स्वागत किया।