Trending Now




बीकानेर,स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के अधीन 7 कृषि विज्ञान केन्द्रों के विषय वस्तु विशेषज्ञों का 21 दिवसीय ओरिएन्टेशन प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल बीकानेर के उप महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थे।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दौर में किसानों का भरोसा जितने के लिये कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों को खेती के नये तौर तरीकों के प्रदर्शन के साथ प्रशिक्षणों को निरंतर जारी रखना होगा।

प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. एस.आर. भूनिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण में उद्यानिकी, गृह विज्ञान, शस्य विज्ञान, पौध संरक्षण, मृदा विज्ञान एवं पशुधन प्रबंधन विषय के 14 विशेषज्ञों को विश्वविद्यालय सेवा नियमों, तय लक्ष्यों, कृषि क्षेत्र में अनुसंधान गतिविधियों, नवाचारों, खरीददारी के नियमों एवं भंडार प्रबंधन, बीज उत्पादन, कृषि में बौद्धिक सम्पदा अधिकार, बजट प्रबंधन, ऑडिट नियमों, अनुसंधान परियोजनाओं के प्रस्ताव बनाने, सांख्यिकी अंकेक्षण, नर्सरी प्रबन्धन, सन्तुलित आहार, सार्वजनिक सम्बोधन, कृषि व्यवसाय प्रबन्धन, कृषि की प्रमुख चुनौतियाँ, शिक्षा एवं प्रसार गतिविधियों में डिजिटल उपकरणों के उपयोग, मूल्य संवर्धन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कृषि संकाय अध्यक्ष डॉ. आई. पी. सिंह ने कहा कि किसानों को संसाधनों के समुचित उपयोग पर प्रशिक्षित करने की आवश्कता है। अनुसन्धान निदेशक, डॉ. पी. एस. शेखावत ने कहा कि किसानों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिये विशेषज्ञों को कार्य के प्रति समर्पण की भावना रखनी होगी। इस अवसर पर प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. सुभाष चन्द्र ने कहा कि किसानों के सामजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्तर में भिन्नता होने के कारण तकनीकी हस्तानान्तरण में कृषि विज्ञान केन्द्रों के विषय वस्तु विशेषज्ञों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अतिथियों ने प्रशिक्षण पुस्तिका का विमोचन किया तथा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर सभी निदेशक, अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, एवं प्राध्यापक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अदिति माथुर ने किया।

Author