Trending Now




बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा नए विद्यार्थियों हेतु दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुंकवाल ने बताया की इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को कल व आज, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भा.कृ.अनु.प) के संस्थानों का भ्रमण करवाया गया। केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) मे विद्यार्थियों को मृदा संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई । केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान (सीएसडब्लूआरआई) में भेड़ों की विभिन्न प्रजातियों व ऊन की विशेषता आदि के बारे में बताया गया एवं राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी) में संग्रहालय और राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान का भ्रमण करवाया गया।

Author