Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का सोमवार को ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजन किया गया। वेटरनरी ऑडिटोरियम में वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय एवं वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के इतिहास एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को वेटरनरी क्षेत्र में भविष्य में रोजगार के विभिन्न अवसरों से भी अवगत करवाया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एस.सी. गोस्वामी ने छात्रों को विश्वविद्यालय में छात्रों की विभिन्न गतिविधियों को बताते हुए रैगिंग जैसी घटनाओं को रोकने हेतु जानकारी दी। प्रो. प्रवीन बिश्नोई, मुख्य छात्रावास अधीक्षक ने विद्यार्थियों को हास्टल सुविधाओं के बारे में बताया। प्रोग्राम ऑफिसर एन.एस.एस. डॉ. नीरज शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना में रजिस्ट्रेशन, डॉ. प्रवीण पिलानियां ने महाविद्यालय में खेलकूद सुविधाओं एवं डॉ. सुनीता चौधरी ने एन.सी.सी. के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों, पुस्तकालय, एवं व्याख्यान कक्षो का भ्रमण कर महत्वपूर्ण जानकारी ली। इस अवसर पर निदेशक अनुसंधान, प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, एवं फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने किया।

Author