Trending Now




बीकानेर,अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में तकनीकी शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के आदेशो की अनुपालना में “राजस्थान मिषन 2030 विकसित राजस्थान” के अंतर्गतमहाविद्यालय में कार्यरत कार्मिकों एवं हितधारकों का सेंसटाईजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध डिजीटल स्क्रीन, स्मार्ट बोर्ड, कम्प्यूटर प्रोजेक्टर, लैपटाॅप, मोबाईल इत्यादि की सहायता से राजस्थान मिषन 2023 कार्यक्रम से जोडा गया जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी विंग के छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों, कार्मिकों एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों को राजस्थान मिषन 2030 विकसित राजस्थान कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी साझा की गयी एवं उन्नत राजस्थान बनाने में उनके द्वारा और क्या नवाचार किया जा सकता है, जिसके संबंध में सुझाव लिये गये। महाविद्यालय के एनएसएस विंग के समन्वयक डॉ. प्रवीण पुरोहित द्वारा उक्त समस्त कार्यक्रम का संचालन किया गया, जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज कुडी, कुलसचिव श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत, समस्त संकाय विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य/कार्मिक मौजूद रहे।

Author