Trending Now












बीकानेर,धर्म नगरी छोटी काशी बीकानेर में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन अंसल सुशान्त सिटी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के पास हो रहा है यह आयोजन गोपी किशन सोलंकी ओर मन मोहन सोलंकी अपने पुज्य दादा जी स्व. श्री भंवर लाल जी सोलंकी और पुज्य पिता जी स्व. श्री किशन लाल जी सोलंकी जी की स्मृति में भव्य कथा का आयोजन का कल सप्तम दिवस था कथा में विभिन्न क्षेत्रों से श्रोतागण पधारें थे। जिसमें कथा व्यास श्री धर्मेश जी महाराज ने उद्धव गोपी संवाद, रुकमणी विवाह, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष ओर सप्तदिवस भागवत सार के बारे में श्रोताओं को अपनी ओजस्वी वाणी से बताया। कल के कथा पूर्णाहुति में समाजसेवी देव किशन जी चाण्डक, पंडित राजेन्द्र जी किराडू, अधिवक्ता संजय जी रामावत, बृज मोहन जी रामावत, ओर कथा में जिन कार्यकर्ताओं ने अपना श्रमदान दिया उनमे मुकेश गहलोत, राहुल गहलोत, लोकेश पंवार ललित गहलोत आदि को व्यास पीठ से श्री धर्मेश जी महाराज द्वारा सम्मानित किया। ये सभी की जानकारी कथा आयोजक ने दी। आयोजक गोपी किशन सोलंकी ने धन्यवाद उद्बोधन में महाराज श्री को भागवत रूपी दिव्य ज्ञान श्रवण करवाने और आयोजक द्वारा ये भी बताया गया कि श्रीमद् भागवत कथा में बीकानेर शहर के दूरस्थ स्थानों से कथा में पधारने वाले श्रोताओं को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author