Trending Now




बीकानेर रियासत कालीन प्रसिद्ध कोडमदेसर भैरूं जी मन्दिर में दिनांक 19 नवम्बर शनिवार शाम को महाआरती महोत्सव एवं पूजा अर्चना का आयोजन रखा गया है। जिसमें मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त बीकानेर नीरज के पवन विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित बुडानिया,अति . पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार होंगे तथा सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग ओमप्रकाश पालीवाल होंगे।

श्री देदाराम वंशज सार्वजनिक प्रन्यास, कोडमदेसर, बीकानेर द्वारा भैरवाष्टमी के उपरांत महाआरती महोत्सव मनाया जायेगा। भैरूं जी की पौशाक, सजावट, प्रशाद एवं भक्तों का स्नेह मिलन कार्यक्रम भी रखा गया है। भैरव भक्तों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत मन्दिर परिसर, ऐतिहासिक तालाब के आसपास सफाई अभियान चलाया जाएगा।
देदाराम जी वंशज सार्वजनिक प्रन्यास के अध्यक्ष जेठाराम गहलोत ने बताया की महाआरती महोत्सव की शुरुआत इस वर्ष भैरवाष्टमी के उपलक्ष्य में प्रथम शनिवार को मनाया जाएगा।

Author