
बीकानेर,बीकानेर जिला कबड्डी संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 51वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक एव बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिये जिला स्तरीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर दिनांक 26 नवंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 तक रखा गया ! बीकानेर जिला कबड्डी संघ के चैयरमेन राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि – बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर कबड्डी खेल मैदान रीड़ी में वही बालक वर्ग का प्रशिक्षण शिविर बीकानेर में रखा गया ! खिलाड़ियों को अभ्यास के बाद दूध चना और फल भी उपलब्ध करवाये जाते हैं बालक बालिका वर्ग में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आधार पर चयनित 20-20 खिलाड़ी 10 दिन के अभ्यास के बाद उनमें से चयनित टीम दौसा के अंदर बीकानेर का नेतृत्व करेंगे ! बालिका टीम के कोच मांगीनाथ सिद्ध और हेतराम जाखड़ एवं बालक वर्ग टीम के कोच रेखाराम भाम्भू है













