Trending Now




बीकानेर गौशाला संघ ने आज केसर देसर गौशाला में बीकानेर तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का प्रशिक्षण एवं कार्यक्रम का आयोजन किया आयोजन संत गोविंद स्वरूप जी महाराज के पावन सानिध्य में किया गया इस महती आयोजन में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ वीरेंद्र कुमार नेत्रा बीकानेर गोपालन शाखा के अधिकारी डॉ राजेंद्र स्वामी वह पशुपालन विभाग के सहायक सूचना अधिकारी गोपाल सिंह जी नाथावत को ग्राम सेवा संघ के जिला संयोजक महेंद्र सिंह लक्खा सर अध्यक्ष मालाराम सारस्वत थे।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सूरजमाल सिंह जी नीमराना ने बताया कि आगामी अनुदान आदि को लेकर यह प्रशिक्षण गौशालाओं के लिए बहुत ही सकारात्मक रहेगा नई गौशाला को अनुदान किस प्रकार मिले राज्य सरकार की क्या-क्या योजनाएं हैं इस विषय में विभाग के अधिकारियों ने विस्तार से बताया।
बीकानेर गौशाला संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने कहा कि बीकानेर गोशाला संघ के द्वारा पशुपालन विभाग के सहयोग से गौशाला संचालकों का एक दिवसीय मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिले के सभी गौशाला संचालक तहसील के अनुसार संबंधित दिनांक और स्थान पर पधार कर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण आवश्यक रूप से लेवे,यह मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण आगामी अनुदान, गौशाला प्रबंधन, गोशाला संचालन, आदि विषयों को लेकर दिया जा रहा।
इस प्रशिक्षण में सभी नई पुरानी गौशालाओं के सदस्य सादर आमंत्रित हैं, और जो नई गोशाला खोलना चाहते हैं अथवा जिन नई गौशाला का पंजीयन हुआ है वह भी इस महती बैठक में आकर गौशाला संचालन किस प्रकार किया जाए उसका लाभ ले सकते हैं। हैं। इस प्रशिक्षण में विशेषकर गौशाला के अध्यक्ष मंत्री उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष व प्रबंधक अथवा जो नियुक्त व्यक्ति है, उन्हें प्रशिक्षण व मार्गदर्शित किया जा रहा है।
इस अवसर पर को ग्राम सेवा संघ के संयोजक महेंद्र सिंह लखासर ने बताया कि वर्तमान में 5 महीने के अनुदान के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है 01 नवंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक का समय तय किया गया है, इस अनुदान को कैसे लिया जाए, नई गौशाला अनुदान में केसे सम्मिलित हो सकती हैं, और क्या-क्या समस्याएं आएगी, उनका समाधान क्या रहेगा, अनुदान का प्रारूप क्या रहेगा, उन सभी विषय पर गोपालन विभाग वह संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने हमारा मार्गदर्शन किया।
इस बैठक मालाराम जी सारस्वत, प्रयाग जी चांडक संचालक केसर देसर जाटान गौशाला, डॉ वीरेंद्र कुमार जी नेतरा,डा. राजेंद्र जी स्वामी, गोपाल सिंह जी नाथावत ने गौशालाओं का मार्गदर्शन किया। वह आशीर्वाद देते हुए गोविंद शरण जी महाराज ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से गौशाला का सुव्यवस्थित संचालन होगा सरकार व संगठन इस प्रकार के प्रशिक्षण हमेशा करवाते रहें।
आज की बैठक में संगठन प्रेम जी गोदारा, सत्यनारायण जी राठी, बाबूलाल मोहता, पन्नालाल जी, प्रेम सिंह जी, चांदवीरसिंह, बलदेव दास भदानी जी,सुनील व्यास, दाऊलाल तावनियां, मोहन राम साध, गोपी किशन अग्रवाल, प्रकाश पारीक, श्याम सुंदर राठी, श्यामसुंदर पारीक, सरवन सिंह राठौड़ वह मूंडसर,नापासर,गाढवाला, तेजरासर,गुसाईसर, रामसर, श्रीरामसर, देशनोक, पलाना, बरसिंगसर,स्वरूप देसर, मेघा सर, करमीसर, लालमदेसर, कानासर,अंबासर, सुरधना,बबलू, खारडा, खिचिया,पलाना,भीनासर बीकानेर शहर, उद्रामसर आदि बीकानेर तहसील क्षेत्र की गौशाला संचालकों ने भाग लिया। आगामी नोखा तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का मार्गदर्शन व प्रशिक्षण 26 नवंबर 2022 को झाड़ेली गोशाला, ग्राम झाड़ेली, नोखा तहसील बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।

 

Author