Trending Now




बीकानेर, साहित्य व्यक्ति को पूर्ण बनाता है। “संवेदना, दर्शन एवम् सहानुभूति का अनुपम मिश्रण हैं साहित्य; संवेदनाएँ व्यक्ति को चलायमान करती हैं, दर्शन दूसरे में व्याप्त असुरक्षा को समझने की क्षमता प्रदान करता हैं एवं सहानुभूति से ऐक्य पैदा होता है। इस तरह साहित्य व्यक्ति को सम्पूर्ण बनाता है।” उपर्युक्त विचार अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो॰ एस॰ के ॰ अग्रवाल ने अंग्रेजी विभाग, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोज्य विदाई एवं स्वागत समारोह में व्यक्त किये। प्रो॰ अग्रवाल ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें भी प्रेषित की।

इस अवसर पर सर्वप्रथम तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर नवआगंतुकों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियाँ एवं खेलों का आयोजन किया गया। लिटरेरी फोरम की संयोजक डॉ0 संन्तोष कंवर शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में डॉ॰ सीमा शर्मा, डॉ॰ प्रगति सोबती सहित सभी अनेक छात्र-छात्राएँ मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दिव्या जोशी ने किया।

Author