
बीकानेर,आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोबी तलाई गोगागेट नायको का मौहल्ला बीकानेर मे वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम आयोजन हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता भा ज पा के महामंत्री बीकानेर शहर नरेश नायक थे जो इस विद्यालय के दानदाता भी है । तथा विशेष अतिथी अशोक कुमार माली पार्षद थे । कार्यक्रम मे शाला के संस्कृत के विद्वान वरिष्ठ अध्यापक सुधीर दाधिच ने माँ सरस्वती के चित्र पर मंत्रोचार से तिलक किया तथा आगुन्तको का भी तिलक किया गया । माँ सरस्वती के चित्र पर शाला के उप प्राचार्या मीनाक्षी सोनी व सत्या श्रीमाली ने माला पहनाई इसी क्रम मे शाला के संस्था प्रधान रामपाल सहू व भाजपा महामंत्री नरेश नायक व पार्षद अशोक कुमार माली ने माँ सरस्वती के दीप प्रवजलीत कर कार्यक्रम की शरुआत की गई । शाला के प्राचार्य रामपाल सहू व व्याख्याता ओमप्रकाश सेलवाल व सरजू कुमार कच्छावा ने सभी अतिथियो को माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम के उदघोषण कर्ता निशा गहलोत ने सभी अतिथियो का अभिन्नदन किया तथा शाला की छात्राओ को कार्यक्रम के लिए प्रेरित कर माँ सरस्वती वन्दना से तथा अनेक कार्यक्रम देश भक्ति गीत की प्रस्तुती दी गई तथा गत वर्ष कक्षा 5,8,10 वीं बोर्ड मे प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट वितरण किया गया तथा शाला के सभी छात्र छात्राओं को आज मतदाता जागरूकता दिवस होने पर शपथ दिलाई गई व मतदाता के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला तत्पश्चात कार्यक्रम के अन्त मे सभी बच्चो को प्रसाद वितरण किया गया ।