Trending Now












बीकानेर,महर्षि कपिल आश्रम में नानी बाई को मायरो की त्रिदिवसीय कथा का आयोजन का शुभारंभ हुआ । कथावाचक श्री गिराज जोशी -ललन महाराज ने कथा में नरसी जी महाराज की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया महर्षि कपिल आश्रम का प्रांगण भक्तों से खचाखच भरा हुआ था कथा श्रवण करने वालों में बच्चे व बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया । कथा की व्यवस्था श्री चंद्रशेखर छंगाणी ने अपनी टीम के साथ सुचारू रूप से संभाल रखी है कार्यक्रम का सफल संचालन श्री किशन ओझा -घंटी ने किया । कल द्वितीय दिवस की कथा का श्रवण होगा व बीकानेर शहर के गण्यमान्य लोग शामिल होंगे । गौ धन मित्र के महेन्द्र जोशी ने भी अपना सक्रिय सहयोग दिया व गौ माता की सेवा के लिए लोगों से अपना एक कदम आगे बढ़ाने का आह्वान किया ।
आज कथा के प्रथम दिवस शुभारंभ में मुख्य यजमान श्री घनश्याम जी कलवानी सपत्नीक व बबला महाराज सपत्नीक एवम इस सुअवसर पर उपस्थित थे । श्री भगवान दास छंगाणी ने बताया कि सुप्रसिद्ध भागवताचार्य श्री आनन्द महाराज भादानी, बॉम्बे व भागवत किंकर श्री सुनिल महाराज-ओमजी भादाणी ललित जी छंगाणी कोच (साहब) बल्लु जी श्री गोपाल भादानी,श्री नारायण छंगाणी, पन्नालाल जी छंगाणी, गोपीकिशन छंगानी, तुलसीदास छंगाणी, सतीश शर्मा, नमामी शंकर ओझा -जुंनी महाराज, राजू जोशी, आर सोनी का मंच से संम्मान किया गया ।

Author