Trending Now




बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के द्वारा गोद लिए ग्राम गाढवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रोढ साक्षरता में विद्यार्थियों की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए साक्षर होना बहुत जरूरी है और उसमें विद्यार्थियों को अहम भूमिका हो सकती है। यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने परिवार और पड़ोस में जो भी निरक्षर हो उसको साक्षर बनाने की जिम्मेदारी लेते हुए सामाजिक सरोकार का कार्य करना चाहिए तथा विद्यार्थियों को यह कार्य नियमित, अनुशासित, पूर्ण मनोयोग और लगन के साथ करना चाहिए। विद्यालय के व्याख्याता अर्जुन सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी का उपस्थित थे।

Author