Trending Now

बीकानेर,गुरुवार को मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, बीकानेर पर मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया। मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने मीटिंग को संबोधित करते हुए बताया कि अभी हाल ही में संसदीय राजभाषा समिति की आलेख एवं साक्ष्य उपसमिति द्वारा स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, भिवानी का निरीक्षण किया गया और राजभाषा प्रयोग की स्थिति का निरीक्षण कर विचार विमर्श किया गया। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि इस तरह के निरीक्षण मंडल कार्यालय पर भी हो सकते है। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सभी शाखा अधिकारियों को अपनी शाखाओं में हिंदी के प्रयोग को लेकर सुनिश्चितता करने के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए ।

डॉ. आशीष कुमार ने कहा कि राजभाषा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए वर्ष पर्यन्त राजभाषा प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।

इस बैठक में विभिन्न स्टेशनों पर आयोजित राजभाषा प्रतियोगिताओं के 12 विजेताओं को तथा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य हेतु चलाई गई हिंदी टिप्पणी आलेखन योजना के अन्तर्गत 20 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) श्री प्रमोद कुमार भाकल ने जहाँ राजभाषा का प्रयोग कम हो रहा है उन पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई। उन्होनें कहा कि राजभाषा के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के समुचित प्रयास करने चाहिए।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, सीनियर DSTE ललित कुमार, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) श्री प्रमोद कुमार भाकल सहित अनेक रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author