Trending Now




बीकानेर,आज विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष में मानसिक रोग एवं नशामुक्ति विभाग.पी.बी.एम. चिकित्सालय में कार्यशाला का आयोजन दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे किया गया था, इस कार्यक्रम में आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ० श्रीगोपाल गोयल ने आत्महत्या के कारणो के बारे में बताया जिसमें मुख्यतया वर्तमान में एकल परिवार सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग, नशे की प्रवति, अवसाद, सामाजिक एवं पारिवारीक परिस्थियों की वजह से अचानक आत्महत्या के विचार आ सकते है।

डॉo हरफूल सिंह आचार्य मनोरोग विभाग ने आत्महत्या के रोकथाम के उपायों पर चर्चा की जिसमें मुख्यतया संयुक्त परिवार, अध्यात्म एवं मानसिक रोगों के इलाज पर चर्चा की।

डॉ० लोकेश गुप्ता, डिप्टी सी.एम.एच.ओ. बीकानेर ने मीडिया से अनुरोध किया कि

आत्महत्या की खबरो को ज्यादा हाइलाइट ना करने एवं ऐसी खबरे अखबार के तृतीय पृष्ठ पर

लिखने का सुझाव दिया। साथ ही सभी स्टाफ को आत्महत्या रोकथाम दिवस पर शपथ दिलाई गयी।

डॉ० राकेश गढवाल, सहायक आचार्य मनोरोग विभाग ने इस दिवस को मनाने के उदेश्य के बारे में बताया। डॉ० संगीता हटिला ने मंच का संचालन किया एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ० अंजू ठकराल ने मेटल हेल्थ प्रोफेसनल के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की थी।

इस आयोजन में डॉ० राकेश गढ़वाल, डॉ० निशान्त चौधरी, डॉ० संगीता हटिला, सीनियर रेजिडेन्ट डॉ० लक्ष्मी कुमारी, डॉ० प्रीतम सिंह रेजिडेन्ट डॉ० राकेश कुमार, डॉ० राधेश्याम, नर्सिंग अधीक्षक श्री अजय स्वामी, सुनील शर्मा, प्रेमरतन, रविन्द्र सक्सेना, लालचन्द, मेवा सिंह, रविन्द्र भाटी विनोद पंचारिया एवं समस्त स्टाफ ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के आयोजन मे शामिल हुए।

डॉ. श्रीगोपाल आचार्य एवं विभागाध्यक्ष मानसिक रोग विभाग

स.प. आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं. सम्बद्ध पी.बी.एम. चिकित्सालय, बीकानेर।

Author