
वर्कशॉप के अंत में प्रीफाऊन्डेशन बैच के टोपर्स बच्चों को शील्ड देकर मोटीवेट किया गया तथा सिंथेसिस के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार द्वारा दीपक सर मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान इंस्टीट्यूट की प्रीफाऊन्डेशन टीम से विक्रम मलिक, मयूर बारासा और चिरायु सारवाल मौजूद थे।