बीकानेर,श्रीमान् निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार जिला मुख्यालय पर स्थापित महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन हेतु जिला मुख्यालय पर स्थापित महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में अध्यापक लेवल-1 के 02 पदों पर पदस्थापन हेतु माध्यमिक/प्रारभिक शिक्षा के अधीन कार्यरत कार्मिकों/आशार्थियों हेतु साक्षात्कार (वाक् इन इन्टरव्यू) दिनांक 26.11.2021 को कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, कोठी नं. 3, हनुमान हत्था, बीकानेर में आयोजित किये जायेगें।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि उपरोक्त पदों के साक्षात्कार में सम्मिलित होने हेतु बीकानेर जिले के प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यरत कार्मिक/अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों का चयन अंग्रेजी भाषा सम्प्रेषण कौशल में दक्ष कार्मिक को प्राथमिता दी जायेगी। साक्षात्कार में चयनित 02 अध्यापक लेवल 1 में से न्यूनतम 01 महिला शिक्षका को अनिवार्य रूप से चयन कर पदस्थापित किया जाएगा। कार्मिको को उक्त पदो पर पदस्थापन हेतु अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति भत्ता देय नही होगा। राजस्थान स्वेच्छया ग्रामीण सेवा के तहत नियुक्त हुए कार्मिको का चयन शहरी क्षेत्र हेतु नही किया जाए। अभ्यर्थियों को वॉक-इन-इन्टरव्यू हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता/दैनिक भत्ता एवं अतिरिक्त अवकाश देय नही होगा। समस्त अभ्यर्थियों को वॉक-इन-इन्टरव्यू हेतु मूल दस्तावेज एवं उनकी एक प्रति लेकर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इन्टरव्यू में सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यार्थी कोविड-19 महामारी हेतु सरकार द्वारा जारी समस्त गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित करेंगें। साक्षात्कार की शेष शर्ते श्रीमान् निदेशक महोदय द्वारा नवस्थापित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में विभिन्न पदों पर पदस्थापन के संबंध में जारी आदेश दिनांक 20.11.2021 के अनुरूप रहेगी जिसकी अक्षरशः पालना की जायेगी।