बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार को ‘कॉलेज विद्यार्थी और सफलता की रणनीति’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के समुचित उपयोग, अध्ययन के दौरान बेहतर समय प्रबंधन एवं सूचना क्रांति के दौर में सूचनाओं का सही उपयोग करते हुए कॅरियर में सफल होने संबंधी टिप्स दिए।
मोटिवेशन पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता भुवनेश स्वामी ने कहा कि विद्यार्थी सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें। जिस क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी है, उसका पाठ्यक्रम सामने रखें। अध्ययन में निरंतरता बनाए रखें और समय का प्रभावी प्रबंधन करें। व्यक्तित्व विकास के अवसरों का उपयोग करते हुए आगे बढ़ें। उन्होंने प्रतियोगिता के युग में संप्रेषण कला को सशक्त बनाने और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के सह-आचार्य डॉ. अविनाश जोधा ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय से अध्ययन कर सफल होने वाले पूर्व विद्यार्थियों के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब दिए।
संकाय सदस्य डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित ने लक्ष्य निर्धारण करने के साथ पूर्ण मनोयोग के साथ इसके लिए जुट जाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के मन में सफल होने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए।
कार्यक्रम का संयोजन विभाग प्रभारी डॉ. साधना भंडारी, डॉ. प्रभा शेखावत व विद्यार्थी मेन्टर मोहनलाल ने किया । इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र नाथ, डॉ. बबिता जैन, डॉ. नंदिता सिंघवी, डॉ. निर्मल रांकावत, डॉ. ललित वर्मा, डॉ. केसरमल, डॉ. निधि शर्मा, डॉ. विपिन सैनी, डॉ. नरेंद्र कुमार लांबा, डॉ. असमा मसूद व अन्य संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।