Trending Now




बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में आज दिनांक 25.11.2022 को कौमी एकता सप्ताह के सातवें दिन समापन सत्र में एसबीआई बैंकिग क्षेत्र से आये अतिथिगणों द्वारा ‘‘बैंकिग लोकपाल एवं साइबर क्राइम‘‘ विषय पर जानकारी को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व महाविद्यालय छात्राओं के बीच साझा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ विजयश्री द्वारा सभी का स्वागत व अभिनंदन किया गया तथा आज के कार्यक्रम की रूपरेखा व महत्व बताया गया। इस कार्यक्रम में काॅलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डाॅ राकेश हर्ष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री कपिल पुरोहित, इन्सट्रक्टर (आरएससीटीआई) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व लीड चीफ मैनेजर एसबीआई श्री एमएमएल पुरोहित ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के फ्राड के माध्यम से होने वाले विभिन्न तरह के वित्तीय नुकसान की जानकारी देते हुए इन फ्राड से बचाव, तकनीकी ज्ञान व सावधानियों की विस्तृत चर्चा की।

डिप्टी मैनेजर श्री कृष्ण कुमार साइबर सैल व एक्सपर्ट श्री देवेन्द्र सोनी ने साइबर फ्राड से बचाव की जानकारी देते हुए विभिन्न एप्स, काल्स, मैसेजेज आदि के माध्यम से होने वाली धोखेबाजी के तरीकों से सावधान रहने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री सोनी ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान करते हुए निरंतर जागरूक रहने पर बल दिया। इससे पूर्व प्राचार्य डाॅ विजयश्री गुप्ता ने अतिथियों का परिचय देते हुए अपने उद्बोधन में छात्राओं को बैंकिग लोकपाल, आॅन लाइन फ्राड के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 5 वें दिन हुई नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अतिथिगणों को स्मृति चिह्न भेंट किये गये। अंत में एनएसएस प्रभारी डाॅ रेणु दुर्गपाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया था। कार्यक्रम में एनएसएस के सभी प्रभारीगण व स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।

Author