Trending Now












बीकानेर,आज कालू में आंगनबाड़ी केन्द्र 3 भवन परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आस पास के गाँवो की सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया | कार्यक्रम समन्वयक नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि आज का कार्यक्रम महिलाओं के लिए है इस दिन महिलाओं को अपने अधिकार ओर शिक्षा के लिए जागरूक करना हैअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बराबर का दर्जा प्राप्त करवाना है, जिससे उन्हें किसी भी अधिकार से वंचित न किया जाए। उनके साथ किसी भी क्षेत्र में भेदभाव न किया जाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शारदा चौधरी ( उपनिदेशक महिला एंव बाल विकास ) ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्लान इण्डिया संस्थान द्वारा आयोजित किया गया है जो कि बहुत सराहनीय है आज महिलाओं ने जो गतिविधियों में भाग लिया ओर सीखा है खेल, बैज निर्माण, पेंटिंग जो हम अपने घर में छोटे बच्चों को सीखा सकते हैं जिससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास होता है संस्थान ऐसी गतिविधियों द्वारा गाँव की महिलाओं को सीखाने का प्रयास कर रहीं हैं बहुत अच्छा प्रयास है कार्यक्रम में सीएचसी की डाक्टर ललिता लेघा , महिला सुपरवाइजर तारा देवी पंवार, ने अपना उदबोधन देकर महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी| कार्यक्रम में प्लान इण्डिया संस्थान के कार्यकर्ता लिछमा, बबलेश, भागीरथ, उम्मेदसिंह, मनोज सिंह, ओमप्रकाश, रिड़माल राम, ईमीचंद, मुनी राम ने अपने विचार रखे | कार्यकर्ता ओंकार मल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में खेल गतिविधियों में भाग लेने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ओर पोषण कार्यक्रम के समन्वयक कुलविंदर सिंह ने महिलाओं के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजू देवी, गुड्डी देवी, ओमवती ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से आंगनबाड़ी के बच्चों में शाला पूर्व शिक्षा में सुधार आयेगा अभिभावकों की आंगनबाड़ी के प्रति रूचि बढेगी ओर नामांकन में वृद्धि होगी |

Author