
बीकानेर,राजकीय महाविद्यालय छतरगढ़ में राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर मॉडल स्टेट राजस्थान के अंतर्गत गत सप्ताह महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता एवं सहभागी छात्रों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य अशोक कुमार अरोड़ा ने बताया कि महाविद्यालय में दिनांक 19.12.2022 से दिनांक 24.12.2022 तक प्रश्नोंत्तरी, आशुभाषण एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रत्येक प्रतियोगिता दो चरण में आयोजित की गई। प्रथम चरण में कक्षावार तीन विद्यार्थियों का चयन करते हुए दूसरे चरण की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विद्यार्थियों का चयन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि श्रीमान छगन मेद्यवाल मनोनित सदस्य महाविद्यालय विकास समिति ने छात्रों का पुरस्कृत करते हुए राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ उठानें का संदेश दिया