
बीकानेर,डिस्ट्रिक्ट स्कूल टेनिस टूर्नामेंट जो कि टीएन टेनिस अकादमी में अयोजित हुआ इसमें फ्लॉरिश इंटरनेशनल स्कूल की नायशा गुप्ता ने अंडर 14 आयु वर्ग में उम्दा प्रदर्शन किया तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नायशा गुप्ता ने क्वार्टर फाइनल में यदवी को 4-2 से हराया वहीं सेमीफाइनल कै कड़े मुकाबले में 4-4 (7-4) से टाई-ब्रेकर में हारकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं फाइनल में स्निग्धा से हारकर दूसरी पोजिशन हासिल की। नायशा गुप्ता के इस प्रदर्शन के आधार पर जालौर में 26 सितंबर से 30 सितंबर को आयोजित होने वाली राजस्थान स्कूल स्टेट टेनिस टूर्नामेंट में चयन किया गया. Naisha की इस उपलब्धि पर टेनिस खिलाड़ियों द्वारा खुशी जाहिर की व उज्ज्वल भविष्य की कामना की