Trending Now


 

 

बीकानेर,भारत तिब्बत सहयोग मंच का प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ सतत् पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने हेतु कार्य कर रहा है इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए मंच के बीकानेर के प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ के नव नियुक्त दायित्ववान संयोजक रामकिशन सिद्ध के नेतृत्व में बीकानेर के निकट कतरियासर गांव में 15 और 16 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जसनाथ बाल विद्या मन्दिर संस्थान, के छात्र-छात्राओं को साथ लेकर कतरियासर में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पौधारोपण करने के साथ-साथ कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए संकल्प भी लिया। मंच के बीकानेर के जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी ने बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच का मुख्य उद्देश्य, तिब्बत की आजादी भारत की सुरक्षा है और इसी में कैलाश मानसरोवर की मुक्ति सन्निहित है।
मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य,सह संयोजक, प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ ने रामकिशन सिद्ध की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बीकानेर के प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ के नवनियुक्त संयोजक बीकानेर नगर के साथ -साथ गांवों में भी कैलाश मानसरोवर संबंधित जानकारी आमजन तक पहुंच को कर तिब्बत को चीन के कब्जे से मुक्त करवाने हेतु विद्यालय स्तर तक जाकर अलख जगा रहे हैं।

Author