Trending Now


 

 

बीकानेर, सेवानिवृत्त पशु चिकित्सकों का स्नेह मिलन कार्यक्रम रविवार को पवनपुरी रोड स्थित होटल रॉयल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मोतीलाल गहलोत और डॉ. प्रेम सहित बड़ी संख्या में पशु चिकित्सक शामिल हुए। पशु चिकित्सकों ने आने वाले समय में पशु चिकित्सा में नवीनीकरण, नावाचार तथा गौशालाओं में पशुओं की देखरेख से जुड़े सुझाव दिए और इन्हें सरकार को भेजने का निर्णय लिया। साथ ही गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने तथा आवश्यकता होने पर पशुपालन विभाग को निशुल्क सेवाएं देने का निर्णय लिया। साथ ही समय-समय पर होने वाले नवाचारों से पुराने साथियों को जोड़ने, तीन माह के अंतराल से ऐसा कार्यक्रम कर सभी चिकित्सकों के साथ विचार और सुझाव साझा करने का निर्णय हुआ। इस दौरान डॉ. एन एम सिंह, डॉ. वीरेंद्र नेत्रा ने विचार रखे। डॉ. शिव प्रसाद जोशी ने आभार जताया।

Author