Trending Now

 

बीकानेर-हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के स्थानीय डीलर, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स ने खारा स्थित राजाराम धारणिया फोरव्हील्स परिसर में एक भव्य ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में कंपनी के दो नए स्कूटर, डेस्टिनी-125 और इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी-2 को लॉन्च किया गया, और साथ ही ग्राहकों के लिए एक लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथियों, , रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर अनिल पंड्या और, डीटीओ भारती नैथानी, हीरो मोटोकॉर्प के एरिया मैनेजर मनीष करवा द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। हजारों ग्राहकों की उपस्थिति में, सभी अतिथियों व हीरो मोटोकॉर्प के एरिया मैनेजर मनीष करवा, टेरेटरी मैनेजर विपुल वर्मा ने नए स्कूटरों का अनावरण किया।
त्योहारी सीजन के दौरान, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स ने ग्राहकों को लक्की ड्रा कूपन वितरित किए थे। समारोह में इन कूपनों का ड्रा निकाला गया, जिसमें ग्राहकों को फ्रिज, एलईडी टीवी, मिक्सर जूसर, प्रेशर कुकर, प्रेस और चांदी के सिक्के जैसे 800 से अधिक आकर्षक उपहार दिए गए। इसके अतिरिक्त, जिन ग्राहकों के कूपन नहीं निकले, उन्हें 1000 से अधिक सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
समारोह में उपस्थित अतिथियों का राजाराम धारणिया ग्रुप के प्रमुख, राजाराम धारणिया ने साफा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। आरटीओ अनिल पंड्या ने उपस्थित लोगों को हेलमेट पहनने, नशे में गाड़ी न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में जानकारी दी।
समारोह में एसबीआई के डीजीएम अरबिंद भट्ट एजीएम राजेंद्र गोयल , यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका,बीजेपी नेता शिवकुमार सारस्वत,PBM ट्रोमा सेंटर के सीएमओ डॉ.एल.के.कपिल,महिपाल सिंह खदा,गौसेवी बनवारीलाल डेलू,परिवहन विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर करणाराम जी चौधरी,महावीर जी गोदारा, रूपल राठौर, समाजसेवी हरिकिशन राजपुरोहित और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी सहभागी रहे। रामचन्द्र धारणिया, रामकिशन धारणिया और रामरतन धारणिया ने सभी अतिथियों का सम्मान किया।
यह समारोह राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स द्वारा अपने ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करने और उन्हें हीरो मोटोकॉर्प के नवीनतम उत्पादों से परिचित कराने का एक प्रयास था।

Author