Trending Now




बीकानेर,विप्र फाउंडेशन बीकानेर संगठनात्मक बैठक प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत की अध्यक्षता में गजनेर रोड़ स्थित डेहरू माता मंदिर परिसर में सक्रिय विप्र बन्धुओ की उपस्थिति में सम्पन्न हुई..बैठक में संगठन के कार्यो की समीक्षा के साथ आगामी कार्ययोजना पर सार्थक चर्चा हुई ।
प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत ने बताया कि आगामी दिनों में बीकानेर में प्रदेश कार्य समिति की बैठक आहूत की जाएगी जिसमे बीकानेर जोन के आठ जिलो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधुओं को अपेक्षित कर सूरत अधिवेशन के प्रस्तावों को प्रभावी तरीक़े से लागू करने की कार्ययोजना बनाई जाएगी !!
ज़िलाध्यक्ष किशन जाजड़ा ने बताया कि आप सभी समाज जन की सहभागिता से विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों की समीक्षा के साथ विभिन्न मुद्दों पर रणनीति तय की गई ज़िला संगठन का आगामी दिनों में सभी विप्र घटकों को साथ लेकर विस्तार किया जाएगा !!
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सचिव भँवर पुरोहित ने बताया कि विप्र फ़ाउंडेशन द्वारा बीकानेर में दो करोड़ की लागत से सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की जाएगी एवं विफ़ा की केन्द्रीय योजनाए विप्र शिक्षा निधि,शिक्षा,युवा,सनातन धर्म,रोज़गार,महिला स्वालम्बन, प्रशासनिक,शैक्षणिक,सांस्कृतिक,शगुन,समरसता,उच्च शिक्षा,संस्कारोदय,सामाजिक सरोकार,वैवाहिक,खेल जगत,भारतमाता जैसे सेवा प्रकल्पों पर एक कार्ययोजना के साथ कार्य करने का सामूहिक निर्णय किया !!
विफ़ा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि संगठनात्मक बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक हर्ष,ज़िला महामंत्री अमित व्यास,चंद्रकांता आचार्य,शीला आचार्य,नीतू आचार्य,आशा आचार्य,प्रदेश सचिव नारायण पारीक,प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश चन्द्र शर्मा,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाईवाल,पंकज पीपलवा,श्री प्रकाश उपाध्याय,लक्ष्मण उपाध्याय,रामस्वरूप हर्ष,जगदीश सेवग,डेहरू माता सेवा समिति संयोजक जेठाराम पुरोहित,अध्यक्ष पवन पुरोहित,रूपचन्द्र पुरोहित,रामेश्वर पुरोहित रामरत्न पुरोहित,एडवोकेट रमेश पुरोहित,अनिल पुरोहित,पुजारी अनिल पुरोहित,कैलाश सारस्वत,सामाजिक समरसता प्रकोष्ठ के सीपी स्वामी,अशोक प्रजापत,राजू गहलोत जैसे ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ विफ़ा पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे !!

Author